झारखंड : कैबिनेट का बड़ा फैसला- राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में की बढ़ोतरी

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में रांची में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 19 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी। कैबिनेट की बैठक में राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। बैठक में न्यायिक न्यायधीश के पद पर नियुक्ति को सहमति दी गई। ग्वाला मुस्लिम को पिछड़ी जाति में शामिल करने के फैसले को भी मंजूरी मिली है। इसके अतिरिक्त कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि उज्जवला योजना के लाभुकों को दूसरा रिफलिंग मुफ्त मिलेगा। चुनावी ड्यूटी में मरने वालों को 15 लाख का मुआवजा मिलेगा।