छत्तीसगढ़: नक्सली हमले में शहीद हुए अपने भाई की राइफल को बांधी राखी

छत्तीसगढ़: नक्सली हमले में शहीद हुए अपने भाई की राइफल को बांधी राखी
Spread the love

रायपुर

रक्षाबंधन के मौके पर छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत कॉन्स्टेबल बहन ने नक्सली हमले में शहीद हुए अपने भाई की राइफल को राखी बांधी। कॉन्स्टेबल कविता कौशल, अक्टूबर 2018 में नक्सली हमले में शहीद हुए सहायक कांस्टेबल राकेश कौशल की बहन है। राकेश अरणपुर में एक नक्सली हमले में दो अन्य पुलिसकर्मी और एक कैमरापर्सन के साथ शहीद हो गए थे। राकेश के शहीद होने के बाद उसकी बहन कविता को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली। दिलचस्प बात यह है कि कविता को उसके भाई की ही राइफल आवंटित की गई। कांस्टेबल कविता कौशल ने कहा, ‘मुझे अपने भाई के स्थान पर छत्तीसगढ़ पुलिस में नौकरी मिली। मैंने विभाग से अनुरोध किया था कि मैं उसी बंदूक का उपयोग करना चाहती हूं जो मेरे भाई सेवा में इस्तेमाल करते थे। नक्सली कायर होते हैं। मैं दंतेश्वरी सेनानियों से जुड़ना चाहती हूं और मेरे भाई की मौत का बदला लेना चाहती हूं। एसपी अभिषेक पल्लव ने इस संबंध में बताया कि कविता को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी गई। पहले उसने कार्यालय के काम के लिए अनुरोध किया था, लेकिन अन्य महिला कमांडो को देखकर उसने ऑपरेशन में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की। उसने अपने भाई की राइफल के लिए भी अनुरोध किया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!