कोलोराडो : पूर्व गवर्नर ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का किया एलान

कोलोराडो : पूर्व गवर्नर ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का किया एलान
Spread the love

वाशिंगटन

कोलोराडो के पूर्व गवर्नर जॉन हिकेनलूपर ने घोषणा की कि वह अगले महीने होने वाले डेमोक्रेटिक प्राइमरी डिबेट के तीसरे दौर से पहले राष्ट्रपति पद की दौड़ से अलग हो रहे हैं। हिकेनलूपर ने कहा, भले ही इस अभियान में वह निष्कर्ष नहीं निकला जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे, लेकिन इसके हर पल सार्थक थे। हिकेनलूपर ने संकेत दिया कि वह अमेरिकी सीनेट के लिए मौजूदा रिपब्लिकन सीनेटर कोरी गार्डनर के खिलाफ चुनाव लडऩे पर विचार करेंगे। हिकेनलूपर (67) इससे पहले डेनवर के मेयर और कोलोराडो के गवर्नर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!