एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के नारे को पीएम मोदी के शासनकाल में सफलता मिली: गोवा सीएम

पणजी
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय, वल्लभभाई पटेल, अटल बिहारी वाजपेयी के एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के नारे को पूरा करने के प्रयास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में सफलता मिली है। सावंत ने कहा, इसे कहने में कोई विवाद नहीं होना चाहिए कि दीनदयाल उपाध्याय, सरदार वल्लभभाई पटेल, अटल बिहारी वाजपेयी के एक विधान, एक निशान व एक प्रधान’ को पूरा करने का प्रयास अब पूरा हुआ है। एक देश, एक विधान, एक निशान व एक प्रधान’ -एक देश, एक संविधान, एक झंडा, एक प्रमुख- का नारा बीजेपी के विचारक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दिया था, जिनकी मौत 1953 में कश्मीर जेल में हुई थी। सावंत ने कहा, अगर हम देश में एक विधान, एक निशान व एक प्रधान की बात करते हैं तो यह 5 अगस्त 2019 को हुआ। सावंत ने अनुच्छेद 370 व 35ए को निष्प्रभावी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा, साल 2014 से हमारे पास नरेंद्र मोदी के रूप में एक प्रधानमंत्री है जिसने हमें बेहतर वर्तमान व भविष्य दिया है। देश ने उनके नेतृत्व के तहत दुनिया में अपनी सही जगह हासिल की है। इसके परिणाम स्वरूप हमने देखा है कि वह एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ चुने गए।