देहरादून: पलटन बाजार और दीप नगर में अतिक्रमण किया गया ध्वस्त

देहरादून: पलटन बाजार और दीप नगर में अतिक्रमण किया गया ध्वस्त
Spread the love

देहरादून

नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखते हुए शुक्रवार को पुलिस के साथ मिलकर पलटन बाजार और दीप नगर में स्थायी अतिक्रमण हटवाया। कर निरीक्षक विनय प्रताप सिंह के नेतृत्व में नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम दोपहर को पलटन बाजार पहुंची। टीम ने यहां दुकान के रूप में किए गए पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया। फिर सड़क और नालियों पर लगी रेहड़ी, ठेली वालों को खदेड़ा। टीम ने बाजार में सड़क की पैमाइश की। इसके बाद दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने के निर्देश दिए। फिर टीम मंडी पहुंची और यहां नालियों पर कब्जा किए ठेली वालों को खदेड़ा गया। चेतावनी दी कि यदि दोबारा ठेली लगाई तो चालान किया जाएगा। इसके बाद टीम दीप नगर पहुंची और यहां भी सड़क के दोनों किनारों पर खड़ी ठेलियों को हटवाया। इस दौरान कोतवाल एसएस नेगी, ऋषिपाल सिंह, दिनेश खन्ना आदि मौजूद रहे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!