टिहरी दुर्घटना : PM मोदी ने 2-2 लाख मुआवजा देने का किया ऐलान

टिहरी
उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्कूली वैन के साथ हुए हादसे में मारे गए और घायल बच्चों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया है। मृतक बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख और घायल बच्चों को 50-50 हजार की मदद केंद्र सरकार की ओर से दी जाएगी। इसके अतिरिक्त इस हादसे को लेकर बीएसए ने स्कूल प्रबंधन पर 10 लाख का जुर्माना लगाया है। बच्चों को सरकारी स्कूल में शिफ्ट करने के निर्देश भी दे दिए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दुर्घटना में मृतक व घायल बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की जानकारी दी। बता दें कि टिहरी जिले के प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मार्ग पर छात्रों को स्कूल ले जा रही वैन के खाई में गिरने से 10 बच्चों की मौत हो गई थी और 10 घायल हो गए थे। प्रदेश सरकार मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 60 हजार रुपए दे चुकी है।