इसराईली सेना ने गाजा सीमा पर रॉकेट दागे

तेल अवीव
इसराईली सेना ने गाजा सीमा पर संदिग्ध फिलीस्तनी सशस्त्र समूह द्वारा की जा रही गोलाबारी के जवाब में रॉकेट दागे। इसराईल की रक्षा सेना ने शनिवार को कहा कि गाजा सीमा पर फिलीस्तनी सशस्त्र समूह की ओर से की जा रही गोलाबारी के जवाब में इसराईली सेना ने दो से तीन रॉकेट दागे।
इजरायली नागिरकों पर गाजा में लगातार दूसरी रात रॉकेटों से गोलाबारी की गई। उन्होंने ट्वीट कर कहा, हमने गाजा के समीप सशस्त्र संदिग्ध की पहचान कर उन गोलाबारी की है।” फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गाजा सीमा पर शुक्रवार को हुये संघर्ष में कम से कम 77 फिलिस्तीनी घायल हो गए थे।