ऋषिकेशः अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत, 5 घायल

ऋषिकेश
उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से किशोरी की मौत हो गई। इसके साथ ही अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा ऋषिकेश जिले का है, जहां पर ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर ब्रह्मपुरी के पास पर्यटकों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई।
चालक सहित अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर घायलों को खाई से बाहर निकाला। इसके साथ ही उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।