उत्तराखंड : 43.14 लाख वोटर चुनेंगे 66344 पंचायत प्रतिनिधि

देहरादून
उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में सितंबर-अक्टूबर में संभावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का कार्यक्रम भले ही जारी होने में वक्त हो, लेकिन सरकारी स्तर पर इसके लिए कवायद तेज हो गई है। इन जिलों में इस मर्तबा त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में 43.14 लाख मतदाता 66344 प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई 7491 पंचायतों की पुनरीक्षित मतदाता सूची इसकी तस्दीक करती है। इसी के हिसाब से पंचायत चुनाव होने हैं।
त्रिस्तरीय पंचायतों (ग्राम, क्षेत्र व जिला) के प्रशासकों के हवाले होने के बाद अब इनके चुनाव की सरगर्मी तेज हो चली है। संभावित दावेदारों ने गोटियां बिछानी शुरू कर दी हैं तो सियासी दल भी कवायद में जुट गए हैं। वहीं, सरकार भी अदालत के आदेश के क्रम में 30 नवंबर से पहले चुनाव कराने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है।
चुनाव 20 सितंबर से 20 अक्टूबर के मध्य संभावित हैं। इसके बाद 25 दिन के भीतर क्षेत्र पंचायत प्रमुखों व जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव हो सकते हैं। इन 12 जिलों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के 66344 पदों का चुनाव 4314980 मतदाता करेंगे। इनमें 2208218 पुरुष और 2106762 महिला मतदाता हैं। चुनाव की तैयारियों में जुटे संभावित दावेदारों ने अपने भाग्यविधाताओं की दर पर दस्तक देनी भी शुरू कर दी है।