महा परिवर्तन रैली में नई पार्टी की घोषणा नहीं करेंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा: सूत्र

रोहतक
लंबे समय से कांग्रेस आलाकमान से प्रदेश पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की मांग करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने गढ़ में आज महा परिवर्तन रैली करेंगे। रैली की स्थल पर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इसके लिए विशाल पंडाल बनाया गया है। रैली स्थल पर कहीं भी कांग्रेस का झंडा नहीं लगे होने से कयासबाजी तेज हो गई है। समझा जा रहा है कि हुड्डा कांग्रेस से अलग राह अपनाने का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि महारैली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा पार्टी का ऐलान नहीं करेंगे।
कयास लगाए जा रहे है कि हुड्डा मंच से एक कमेटी की घोषणा और कमेटी 1 हफ्ते में रिपोर्ट देगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा राजकुमार सैनी की तरह कदम उठाएंगे जिस प्रकार उन्होंने रैली की थी लेकिन पार्टी की घोषणा नहीं की ठीक उसी तरह हुड्डा भी हाईकमान को आंखें दिखाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पार्टी नहीं बनाएंगे, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है लेकिन अब देखना होगा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंच क्या घोषणा करते हैं।