सीएम बधेल की योजना से पहले बच्चों को पौष्टिक खाना खिलाता है ये अधिकारी

सीएम बधेल की योजना से पहले बच्चों को पौष्टिक खाना खिलाता है ये अधिकारी
Spread the love

रायपुर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 अक्टूबर से प्रदेश के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक भोजन देने की घोषणा की है। लेकिन इससे पहले जशपुर के एक बीईओ ने इसकी शुरुआत कर दी है। बगीचा बीईओ मनीराम यादव ने अपने एक दिन के वेतन से महीने में एक बार किसी एक स्कूल में सभी बच्चों को  पौष्टिक भोजन खिलाने की शुरूआत कर दी है। मनीराम बच्चों के साथ भोजन भी करते है साथ ही बच्चों से पढ़ाई व्यवस्था की जानकारी भी लेते है। बगीचा विकासखण्ड के स्कूलों में कुपोषित बच्चों की संख्या कम करने और स्कूली बच्चों से सीधे संवाद करने के उद्देश्य से बगीचा विकासखण्ड के बीईओ मनीराम यादव ने अपने एक दिन के वेतन से किसी एक स्कूल में सभी स्कूली बच्चों को पौष्टिक भोजन देने की शुरुआत की है। इसी क्रम में बगीचा के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला चुंदापाठ के लगभग 200 बच्चों को पौष्टिक भोजन कराया गया। भोजन में मटर-पनीर के साथ दो प्रकार की सब्जी,पूड़ी,दाल-चावल,खीर, पापड़,सलाद, परोसा गया। थाली में भोजन परोसते ही बच्चों के चेहरे खिल गए।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!