दुद्धी (सोनभद्र):विपिह व बजरंग दल की बैठक हुई सम्पन्न

दुद्धी (सोनभद्र) : विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक विंढमगंज के काली मंदिर परिषर में संम्पन हुई इस दौरान विंढमगंज के कल्याण मण्डप में 20 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम बिहिप के 56 वे स्थापना दिवस को लेकर बैठक में कार्यक्रम की योजना बनाई गई।।इस बैठक में मुख्यरूप से चन्दन (जिला संगठन मंत्री),राजेश सिंह (विभाग मंत्री),जवाहर (जिलामंत्री),विजय जी(गौ रक्षा प्रमुख),राकेश केशरी बुल्लू (कार्यक्रम संयोजक),मनीष जायसवाल (पूर्व नगर सहमंत्री),भानु प्रताप (विहिप), सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।।