अमेरिका की तालिबान के साथ बेहद अच्छी बातचीत जारी: ट्रंप

वॉशिंगटन
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता के लिए तालिबान के साथ शांति समझौते पर बातचीत में प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि तालिबान और अफगान सरकार दोनों के साथ वार्ता अच्छी चल रही है। ट्रंप ने न्यू जर्सी में रविवार को संवाददाताओं से कहा,‘तालिबान के साथ हमारी अच्छी बातचीत जारी है। अफगानिस्तान सरकार के साथ भी बातचीत अच्छी चल रही है।’
अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाना ट्रंप की प्राथमिकता
अमेरिका को तालिबान के साथ शांति समझौते की उम्मीद है, जिसके बाद वह अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुलाना शुरू कर देगा। अमेरिका, अफगानिस्तान में अपना दखल बंद करना चाहता है,जहां वह अभी तक एक खरब डॉलर खर्च कर चुका है। ट्रंप राष्ट्रपति पद पर अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाना चाहते हैं।