उत्तराखंड : आफत बनकर बरस रही भारी बारिश, अलर्ट जारी

उत्तराखंड : आफत बनकर बरस रही भारी बारिश, अलर्ट जारी
Spread the love

देहरादून

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश आफत बनकर बरस रही है। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग के द्वारा लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुमाऊं मंडल के कुछ इलाकों में अगले 12 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही राज्य के अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

मौसम विभाग ने राज्य में 26 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। इसके अतिरिक्त कुछ इलाकों में 2 से 3 दिन भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा चेतावनी के मद्देनजर राज्य के 13 में से 9 जिलों में सोमवार को स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहे। राज्य के अधिकतर स्थानों पर लगातार बारिश के कारण गंगा और यमुना सहित सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं और खतरे के निशान के नजदीक बह रही हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!