झारखण्ड: लोहरदगा के भंडरा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 झारखण्ड: लोहरदगा के भंडरा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Spread the love

भंडरा

भंडरा थाना क्षेत्र के चट्टी गांव के युवक श्रवण कुमार साहू (22 वर्ष) ने मंगलवार की सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलने के बाद भंडरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि भंडरा थाना क्षेत्र के झीको चट्टी गांव गांव स्थित चट्टी ग्रामीण बैंक के समीप रहने वाले स्वर्गीय नवल साहू के पुत्र श्रवण साहू ने मंगलवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटनास्थल पहुंचे भंडरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार बैठा ने बताया कि श्रवण साहू मंगलवार को घर मे चाय पीने के बाद परिवार वालो को आराम करने की बात कहते हुए घर के कमरे में चला गया। जिसके बाद नास्ता के लिए परिजनों द्वारा श्रवण को उठाने का प्रयास किया गया, पर कमरे का दरबाजा नहीं खुला। जिससे परिजन परेशान हो गए और कमरे में झांककर देखा तो श्रवण गमछी के सहारे फांसी पर लटका दिखा। जिसके बाद परिवार वाले पुलिस को सूचना देकर दरवाजा खेल कमरे में प्रवेश किए।

परिवार वालों ने बताया कि श्रवण रांची में काम करता था, जो सोमवार की शाम को झीको चट्टी स्थित घर आया हुआ था। आत्महत्या का क्या कारण हो सकता है यह किसी के समझ में नहीं आ रहा। इधर भंडरा थाना पुलिस यूडी के तहत कांड अंकित कर अग्रतर करवाई में जुट गई है। हालांकि युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारण पता नहीं चलने से गुत्थी नहीं सुलझ रही है। दूसरी ओर श्रवण साहू के निधन के बाद उसके बड़े भाई कृष्णा साहू व दो सगी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!