नेमार को लोन पर लाने का प्रयास करेगी बार्सिलोना

नेमार को लोन पर लाने का प्रयास करेगी बार्सिलोना
Spread the love

बार्सिलोना

स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना, ब्राजील के स्टार फारवर्ड खिलाड़ी नेमार को लोन पर अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास करेगी। नेमार दो साल पहले फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) में शामिल हुए थे। उन्होंने पीएसजी के साथ पांच साल का करार किया था। ऐसा माना जा रहा है कि बार्सिलोना अपने ऑफर में एक सीजन के बाद नेमार को खरीदने का प्रस्ताव भी रखेगी। इसका मतलब स्पेनिश चैम्पियन किसी अन्य खिलाड़ी को पीएसजी नहीं भेजेगा।

बार्सिलोना ने ब्राजील के ही फिलिप कोटिन्हो को इस सीजन के लिए लोन पर जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख में भेजा जिसके कारण स्पेनिश क्लब ने नेमार को वापस टीम में लाने की कोशिश तेज कर दी है। क्लब के बोर्ड को उम्मीद है कि वह इस डील को पूरा करने में सफल हो पाएंगे। बार्सिलोना के मुख्यालय में एक बैठक भी हुई जिसमें अध्यक्ष जोसेप बार्टोमेयू, निदेशक एरिक आबिदाल और ब्राजील में क्लब के रिकरूटर आंदे्र करी शामिल थे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!