छत्तीसगढ़: पिकनिक मनाने गए दो युवक खारून नदी में डूबे, एक शव बरामद

छत्तीसगढ़: पिकनिक मनाने गए दो युवक खारून नदी में डूबे, एक शव बरामद
Spread the love

रायपुर

दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए दो युवक खारून नदी में डूब गए। दोनों में से एक युवक का शव गहरे पारी ने बाहर निकाल लिया गया है। वहीं दूसरे युवक की तलाश की जा रही है। कहा जा रहा है कि 8 से 10 युवकों का ग्रुप पिकनिक मनाने सिलतरा में खारुन नदी गए थे जहां ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों युवक नदी की तेज बहाव में फंस गए थे और बाहर नहीं आ पाए।  फिलहाल दूसरे युवक की तलाश की जा रही है। धरसीवां थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है। मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र नगर के पारस नगर मो।इरसान और सुनीलदास मानिकपुरी अपने दोस्तों के साथ सोमवार को खारुन नदी के मुरेठी एनीकट गए थे। देर शाम दोनों युवक एनीकट में अफनती नदी में उतर गए। जैसे ही लड़के नदी में उतरे वो तेज बहाव में फंस गए और बहने लगे। अपने दोस्तों को बेहता देख बाकी के लड़कों में हड़कंप मच गया। घबराए लड़कों ने घटना की जानकारी आस-पास के ग्रामीणों को दी। लोगों ने नदी में बहे युवक को तलाशने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। काफी देर के खोजबीन के बाद देर रात एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों ने सुनीलदास मानिकपुरी का शव बरामद कर लिया। दूसरे युवक मो।इरसान की तलाश फिलहाल की जा रही है। कहा जा रहा है कि युवक को बहे 2 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है। फिलहाल पुलिस, रेस्क्यू टीम और स्थानीय लोग दूसरे युवक की तलाश कर रहे है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!