मुंबई: बीआर शेट्टी की हत्या मामले में छोटा राजन को दोषी करार

मुंबई
मुंबई की एक अदालत ने होटल व्यवसायी बीआर शेट्टी की हत्या की कोशिश के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र निखलजे उर्फ छोटा राजन को दोषी करार दिया है। उसकी सजा की अवधि को लेकर आज शाम तक जिरह होगी। उसे आपराधिक षड्यंत्र, हत्या, हत्या के प्रयास व 2012 में होटल व्यवसायी बीआर शेट्टी को गोली मारने के मामले में हथियार अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया है। इस मामले में मुंबई अपराध शाखा ने आरोप पत्र दायर किया था।