उन्नाव केस : गवाही के लिए कोर्ट में पेश होंगे देवेंद्र कुमार

उन्नाव केस : गवाही के लिए कोर्ट में पेश होंगे देवेंद्र कुमार
Spread the love

उन्नाव रेप पीड़िता (Unnao Rape Case) के पिता की पुलिस हिरासत में हत्या के मामले में जिले के डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय गुरुवार को दिल्‍ली के तीस हजारी कोर्ट (Tees Hazari Court Delhi) में गवाही देने के लिए पेश होंगे. इस मामले में सीबीआई (CBI) ने मुकदमा दर्ज किया है. कोर्ट ने डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय को गवाही के लिए तलब किया है. बता दें कि सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar), तत्कालीन माखी एसओ अशोक भदौरिया, सब इंस्पेक्टर केपी सिंह सहित एक अन्य पर 120बी और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

उन्नाव रेप केस मामले में पीड़िता के पिता को झूठे आर्म्स केस में फंसाने और पुलिस हिरासत में उनकी मौत के मामले में बाहुबली विधायक सेंगर समेत अन्य के खिलाफ दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं. कोर्ट ने गत मंगलवार को सुनवाई करते हुए प्रथमदृष्टया पाया कि मामले में बड़ी साजिश रची गई है. कोर्ट के मुताबिक, पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन उसने कोई हस्तक्षेप नहीं किया. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के पिता के शरीर पर 14 गंभीर चोट के निशान थे.

मामले में कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) के अलावा माखी पुलिस थाने के तत्कालीन प्रभारी अशोक सिंह भदौरिया, सब-इंस्पेक्टर कामता प्रसाद सिंह, कॉन्स्टेबल आमिर खान, बाहुबली विधायक कुलदीप के भाई अतुल सिंह सेंगर समेत चार अन्य को आरोपी बनाया गया था. अब सभी आरोपियों के खिलाफ पीड़िता के पिता को आर्म्‍स एक्ट के झूठे मामले में फंसाने का केस चलेगा और सीबीआई (CBI) की चार्जशीट के मुताबिक गवाही होगी.

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!