हेलीकॉप्टर क्रैश हादसाः आज देहरादून लाए जाएंगे पायलटों के शव

उत्तरकाशी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में मृतक दोनों पायलटों के शवों को आज देहरादून लाया जाएगा। इस दौरान उन्हें देहरादून में श्रद्धांजलि दी जाएगी। सहस्रधारा हेलीपैड से रवाना होकर हेलीकॉप्टर गुरुवार सुबह आराकोट पहुंच गया है। यहां से हेलीकॉप्टर के द्वारा मृतक पायलट और को-पायलट के शव को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लाया जाएगा। इसके बाद एसडीआरएफ कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।
बुधवार को आपदाग्रस्त क्षेत्र आराकोट में राहत सामग्री पहुंचाने गया हेलीकॉप्टर बिजली की तारों में उलझकर क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट, इंजीनियर और एक स्थानीय युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर से तीनों लोगों के शवों को बरामद कर लिया।