राजनीतिक दूरियां बढ़ सकती है लेकिन परिवार में मतभेद कभी नहीं हो सकता: संजय राउत

मुंबई
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को लेकर की जा रही प्रवर्तन निदेशालय की जांच के बाबत शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राउत ने कहा, परिवार में दूरियां कभी नहीं आ सकती। राजनीतिक दूरियां बढ़ सकती है लेकिन परिवार में मतभेद कभी नहीं हो सकता। इस मामले में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहले ही कह चुके हैं कि राज ठाकरे निर्दोष साबित होंगे और इस जांच में कुछ नहीं निकलेगा और मैं भी मानता हूं। इस बारे में अधिक चर्चा करना ठीक नहीं क्योंकि परिवार के मुखिया के तौर पर उद्धव ठाकरे अपनी भूमिका स्पष्ट रूप से कह चुके हैं। शिवसेना सांसद ने कहा कि उद्धव की राज ठाकरे से फोन पर बातचीत हुई है कि नहीं, यह बात कैमरे के सामने बताने की जरूरत नहीं है। हमेशा खून का रिश्ता राजनीति के रिश्ते से बड़ा होता है। बाला साहेब ठाकरे हमेशा यही कहते थे। सालों बाद अब जांच होने के सवाल पर राउत ने कहा कि इस बारे में अधिक बात राज ठाकरे ही कर सकते हैं। इस समय पूरे परिवार की संवेदना राज ठाकरे के साथ है।