कर्नाटक: येदियुरप्पा सरकार में तीन उपमुख्यमंत्री के नामों पर बीजेपी में रार

बेंगलुरु
कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार में तीन उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं। खुद सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इसके संकेत दिए हैं। आज इस बारे में घोषणा भी संभव है। येदियुरप्पा सरकार में अब तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है। इसे लेकर कांग्रेस लगातार सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है।सीएम येदियुरप्पा ने संकेत दिए हैं कि तीनों उपमुख्यमंत्रियों के नाम लगभग तैयार हैं। इन संभावित नामों को लेकर बीजेपी के भीतर ही विरोध के सुर और तेज हुए हैं। कई वरिष्ठ नेताओं ने इसे कदम को चौंकानेवाला बताते हुए कहा है कि इस पद के लिए अनुभवहीन नामों पर विचार किया जा रहा है। बेलगावी से लिंगायत नेता लक्ष्मण सावदी और युवा नेता सीएन अश्वथ नारायण के नाम की चर्चा है। इसके अलावा दलित नेता गोविंद एम करजोल भी इस दौड़ में हैं। सोमवार को अपने बयान में येदियुरप्पा ने कहा, उपमुख्यमंत्री का पद किसे दिया जाएगा, इसकी घोषणा आज हो जाएगी। मैंने राज्यपाल के पास सूची भेज दी है। विभागों का बंटवारा भी आज कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले रविवार को येदियुरप्पा ने यहां पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा था कि कितने उपमुख्यमंत्री होंगे, यह सोमवार को पता चल जाएगा। येदियुरप्पा सरकार में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर हंगामा ऐसे समय में हुआ है जब मंत्रिमंडल से बाहर किए गए असंतुष्ट वरिष्ठ नेता पहले से ही विरोध के सुर तेज किए हुए हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं, ‘जो नाम उपमुख्यमंत्री के लिए सामने आ रहे हैं, अगर वे सच हैं तो यह गलत निर्णय है। एक व्यक्ति जो कभी मंत्री तक नहीं रहा (सीएन अश्वथ नारायण) और दूसरा (लक्ष्मण सावदी) जो अपनी सीट पर जीत तक दर्ज नहीं कर सका, उसे पार्टी नेतृत्व द्वारा इतना अहम पद (उपमुख्यमंत्री) कैसे दिया जा सकता है?