न्यूक्लियर वार की धमकी के बीच पाक एयरस्पेस से स्वदेश लौटे PM मोदी

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की धमकी को नजर अंदाज करते हुए फ्रांस के बिआरित्ज में हुई G-7 की बैठक में शामिल होकर लौटते समय पाकिस्तान के एयरस्पेस से ही वतन वापस लौट आए हैं। इससे पहले कश्मीर मसले पर डोनाल्ड ट्रंप के बयान से पाकिस्तान की किरकिरी हो गई। इससे बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान परमाणु बम की धमकी देने लगे। इन धमकियों काे नजर अंदाज करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसके ही एयरस्पेस से ही वतन वापस लौट आए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर गए थे। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन और फ्रांस की यात्रा पर 22 अगस्त को रवाना हुए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के बियारिट्ज शहर में जी-7 शिखर सम्मेलन में भी भाग लिया था।
प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की यात्रा करने के बाद जी-7 समिट में हिस्सा लेने फ्रांस पहुंचे थे। समिट से इतर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अलग से मुलाकात भी की। बैठक के दौरान भारत ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया कि इसमें वे किसी तीसरे देश का हस्तक्षेप नहीं चाहता। इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सुर बदल गया। इसके ट्रंप ने कहा कि कश्मीर मुद्दा दोनों देश (भारत और पाकिस्तान) का मुद्दा है। पीएम मोदी की इस यात्रा पर बहरीन सरकार ने सद्भाव प्रदर्शित करते हुए 250 भारतीय कैदियों की सजा माफ कर दी।