युवती को बंधक बनाकर स्कूल बस ड्राइवर ने किया दुष्कर्म, दो लोग गिरफ्तार

रायपुर
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई-3 पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी एक स्कूल बस का ड्राइवर है। युवती कक्षा 12वीं में उसी बस से स्कूल जाया करती थी। इसी दौरान युवती की जान पहचान आरोपी ड्राइवर से हुई। ड्राइवर ने इसका ही फायदा उठाकर युवती को मिलने के लिए बुलाया और फिर उसका अपहरण कर बंधक बना लिया। इसी दौरान आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसी पूरी वारदात में आरोपी के एक दोस्त ने उसकी मदद की।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई-3 थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड निवासी एक 19 वर्षीय युवती का अपहरण बीते 25 अगस्त की शाम को उसी के घर के बाहर से कर लिया गया था। मामले में मुख्य आरोपी स्कूल बस ड्राइवर पुरुषोत्तम उर्फ पप्पू मंडावी ने युवती को अपने उमदा के सोमनी स्थित अपने घर ले गया। यहां युवती को बंधक बनाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद सोमवार की सुबह आरोपी ने युवती को अपने दोस्त भूपेन्द्र पटेल के घर छोड़ दिया। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी युवती की हत्या के फिराक में थे। इसी दौराना युवती आरोपियों चंगुल से भागकर आसपास के खंडहर में छिप गई।