छत्तीसगढ़: टेपकांड मामले की सुनवाई फिर टली, अब 5 सितम्बर को अगली सुनवाई

रायपूर
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड मामले की सुनवाई एक बार फिर टल गई है। मामले में सुनवाई की तारीख बढ़ा दी गई है। अब 5 सितम्बर को इस मामले की अगली सुनवाई होगी। जानकारी के मुताबिक जज के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई की तारीख बढ़ा दी गई है। बता दें कि आज प्रथम अपर जिला न्यायाधीश लीना अग्रवाल की कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होनी थी। मालूम हो कि एसआईटी ने अमित जोगी, अजीत जोगी, मन्तुराम पवार और डॉ. पुनीत गुप्ता के वाइस सैम्पल लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया है। अंतागढ़ टेपकांड मामले में एसआईटी ने तत्कालीन कांग्रेस उम्मीदवार रहे मंतूराम का वायस सैंपल और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी को भी वायस सैंपल देने के लिए तीसरी बार नोटिस भेजा था। इसके तहत उन्हें बीते 21 अगस्त को एसआईटी के सामने उपस्थित होना था, लेकिन इस पूरे मामले में अमित जोगी और उनके पिता अजीत जोगी ने अपना वायस सैंपल देन से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि किसी को भी वॉयस सैंपल देने के लिए उन्हें बाध्य नहीं किया जा सकता हैं।