कीवी ऑलराउंडर नीशम पर फिदा हुईं पाक एक्ट्रेस सेहर शेनवारी

कीवी ऑलराउंडर नीशम पर फिदा हुईं पाक एक्ट्रेस सेहर शेनवारी
Spread the love

लाहौर
इन दिनों सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम चर्चा का विषय बने हुए हैं और इसकी वजह है एक पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस, जिन्होंने जिमी नीशम को ट्विटर पर प्रपोज कर दिया है। पाकिस्तान की टीवी एक्ट्रेस सेहर शेनवारी ने जिमी नीशम को शादी का ऑफर दे डाला है। सेहर शेनवारी ने जिमी निशम के एक ट्वीट पर कमेंट कर लिखा, “जिमी मैं आपसे प्यार करती हूँ।” सेहर ने आगे कहा, “क्या आप मेरे भविष्य में होने वाले बच्चों के पिता बनना चाहोगे? सेहर के इस ट्वीट पर जिमी नीशम का भी रिप्लाई आया है। जिमी ने रिप्लाई करते हुए कहा, मुझे लगता है, जो इमोजी दिए गए हैं वो जरूरी नहीं थे।” जिमी ने एक तरीके से सेहर के ऑफर को ठुकरा दिया है।
सेहर शेनवारी टीवी इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस हैं। सेहर का ट्विटर अकाउंटक खंगालने के बाद पता चलेगा कि वो अक्सर भारतीय सेना के खिलाफ आग उगलती रहती हैं। इतना ही नहीं कश्मीर मामले पर भी सेहर भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखती रहती हैं। जिमी नीशम न्यूजीलैडं के ऑलराउंडर हैं। जिमी नीशम न्यूजीलैंड टीम के लिए 12 टेस्ट, 59 वनडे और 15 टी-20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपने खेले 12 टेस्ट में 709 रन बनाये हुए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में अब तक वह 1247 रन बना चुके हैं। टेस्ट में वह 14 विकेट, वनडे में 59 विकेट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक कुल 11 विकेट हासिल कर चुके हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!