HRTC की वॉल्वो बस पर हरियाणा में फायरिंग

शिमला/ हरियाणा
हरियाणा के पानीपत में कुछ बदमाशों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की वॉल्वो बस पर फायरिंग कर दी। बता दें कि यह बस शिमला नंबर की है। घटना के दौरान बस में 13 सवारियां थी जो बाल-बाल बची। पानीपत पुलिस थाने में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है। हालांकि मामले का अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस को पानीपत बस स्टैंड के पास निशाना बनाया गया। बताया जा रहा है कि बस (HP63-9582) पर फायरिंग करने वाले बदमाश सफेद रंग की बोलेरो में सवार थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।