छत्तीसगढ़: शराब की दुकान में 6 लाखा 73 हजार रुपये की डकैती

छत्तीसगढ़: शराब की दुकान में 6 लाखा 73 हजार रुपये की डकैती
Spread the love

दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक शराब की दुकान में डकैती का मामला सामने आया है। डकैतों ने दंतेवाड़ा के बचेली स्थित शराब की दुकान को निशाना बनाया है। डकैतों ने 6 लाखा 73 हजार रुपये की डकैती की है। डकैतों ने पैसों के साथ ही बीयर की बॉटल भी लेकर भाग गए। 15 नकाबपोश लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बचेली स्थित शराब की दुकान में गुरुवार की सुबह 15 नकाबपोश बदमाश पहुंचे। उन्होंने शराब की दुकान में मौजूद लोगों को हथियार दिखाया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद शराब की दुकान में मौजूद गार्ड को बंधक बना दिया और काउंटर में रखा 6 लाख 73 हजार रुपये निकाल लिए। इसके अलावा बीयर की कई बॉटल भी अपने साथ ले गए। डकैतों के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने बंधक गार्ड को छुड़ाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डकैतों ने शराब की दुकान के सीसीटीवी कैमरे और वाहां रखे दस्तावेजों को भी लूट लिया। उन्होंने गार्ड के साथ मारपीट भी की। आरोपियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब दुकान में सिर्फ गार्ड और स्टाफ मौजूद थे। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!