दंतेवाड़ा चुनाव: पीएल पुनिया ने कांग्रेस के स्टैंड को भारत सरकार के साथ बताया है

रायपूर
छत्तीसगढ़ में होने वाले दंतेवाड़ा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को राजधानी रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस की एक अहम बैठक होगी। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया की अध्यक्षता में ये बैठक होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और अरुण उरांव भी बैठक में मौजूद रहेंगे। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी चयन पर इस अहम बैठक में मंथन हो सकता है। बैठक में शामिल होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीएल पुनिया ने कश्मीर और अजीत जोगी के जाति के मामले पर बयान दिया है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने दंतेवाड़ा उपचुनाव समिति की बैठक को लेकर एक बयान दिया है। उन्होने कहा कि आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक है। चुनाव में किसको टिकट दिया जाएगा, किस तरीके से प्रत्याशी तय किए जाएंगे, ये सारे निर्णय बैठक में ली जाएगी। दंतेवाड़ा में चुनाव जीतने को लेकर चुनौती भी किस प्रकार की होगी अभी बैठक में साफ होगा।
कश्मीर मसले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने एक बड़ा बयान दिया है। पीएल पुनिया ने कांग्रेस पार्टी के स्टैंड को भारत सरकार के साथ बताया है। साथ ही राहुल गांधी का भी स्टैंड क्लियर होने की बात कही है। उन्होने कहा कि कश्मीर मुद्दे में पाकिस्तान के साथ ही किसी भी और देश को कोई लेना देना नहीं होना चाहिए।