बाहुबली अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया ने बाढ़ कोर्ट में किया सरेंडर

पटना
एके-47 बरामदगी मामले में पटना की बेऊर जेल में बंद विधायक अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। दरअसल, 14 जुलाई पंडारक थाना क्षेत्र में तीन शूटर्स भीड़ के हत्थे चढ़ गए थे। शूटर्स ने बताया था कि उन्हें अनंत सिंह ने भोला सिंह की हत्या के लिए भेजा था। इस मामले में अनंत सिंह समेत 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। लल्लू मुखिया के सरेंडर के बाद इस मामले में 7 लोग पकड़े जा चुके हैं। एक आरोपी विकास सिंह अब भी फरार चल रहा है। वहीं इस मामले में एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें पंडारक के रहने वाले भोला सिंह की हत्या की योजना बनाई जा रही थी। इस वायरल ऑडियो के चलते अनंत सिंह ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर वॉयस का सैंपल भी दिया था। वायरल हुए ऑडियो की जांच एफएसएल की टीम कर रही है।