अब रेलवे स्टेशन पर भी कर सकेंगे बिजनेस मीटिंग

अब रेलवे स्टेशन पर भी कर सकेंगे बिजनेस मीटिंग
Spread the love

नई दिल्ली
रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही आपको बिजनेस मीटिंग करने की सुविधा भी मिलेगी। IRCTC देशभर में स्टेशनों पर मौजूद अपने एग्जिक्यूटिव लाउंज में बिजनेस मीटिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसके लिए लाउंज के अंदर खास जगह बनाई जा रही है ताकि यहां ऑफिस की तरह प्राइवेट स्पेस बन सके।
भारतीय रेल चुनिंदा प्रीमियम ट्रेनों में भी ऐसे स्पेस तैयार करने पर विचार कर रहा है जहां जरूरी बिजनेस मीटिंग की जा सकती है। इसमें एयरपोर्ट के लाउंज की तरह सुविधाएं होती हैं। यह पूरी तरह के एयर कंडीशन्ड होता है। सोफे और टेबल के साथ यहां वाई-फाई, लाइव टीवी चैनल, अखबार, लॉकर, लगेज बैग, ट्रैवल डेस्क, फोन, फैक्स, प्रिंटर, फोटोकॉपी, लैपटॉप जैसी कई सुविधाएं मौजूद होती हैं।
नई दिल्ली, विशाखापत्तनम, मदुरै, आगरा कैंट, जयपुर, अहमदाबाद और सियालदह स्टेशनों पर फिलहाल एग्जिक्यूटिव लाउंज की सुविधा मौजूद है। जबकि अगले साल तक वाराणसी कैंट, हज़रत निज़ामुद्दीन, नई दिल्ली स्टेशन पर पहाड़गंज की तरफ, बंगलुरू सिटी, लखनउ और गोरखपुर स्टेशनों पर एग्जिक्यूटिव लाउंज बनकर तैयार हो जाएगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!