झारखंड: गुमला में एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत

झारखंड: गुमला में एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत
Spread the love

गुमला
झारखंड में गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के महुगांव टंगराटोली में रात एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बीमार हो गए। बीमारों को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया में खाना बनाने के दौरान खेत में डालने वाले कीटनाशक के मिल जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मामले की जांच- पड़ताल की जा रही है। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान 55 वर्षीय गोंदे उरांव और उसके बेटे 10 वर्षीय अर्जुन उरांव के रूप में हुई है। वहीं रिम्स में इलाजरत बीमारों की पहचान गोंदे उरांव की 50 वर्षीय पत्नी फुलमनी देवी, बेटी 18 वर्षीय एतवारी कुमारी और 13 वर्षीय सुकरो कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि परिवार ने गुरुवार की रात चावल की रोटी बनाकर खाई थी। वहीं जांच- पड़ताल के दौरान पाया गया है कि जहां खाना बन रहा था, वहां पास में एक बाल्टी में कीटनाशक रखा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि खाना बनाने के दौरान किसी तरह कीटनाशक संपर्क में आ गया होगा जिससे 2 लोगों की मौत हुई है और 3 गंभीर रूप से बीमार हैं। फिलहाल घटनास्थल से बरामद खाने को जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!