रूस : याकुतिया में विमान की आपात लैंडिंग, एक महिला घायल

कोबियायस्की
रूस के याकुतिया इलाके में एन-2 विमान को आपात स्थिति में उतारा गया और इस दौरान एक महिला घायल हो गई। कोबियायस्की जिले के संयुक्त यातायात नियंत्रण सेवा के हवाई यातायात नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि अविआसपेक्टर एयरलाइन के एन-2 विमान को याकुत्स्क शहर से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान की आपात लैंडिंग जिले के उलाखान-क्यूयेल झील के पास कराया गया।
उस समय विमान में चालक दल के दो सदस्यों तथा तीन यात्रियों समेत पांच लोग सवार थे। अधिकारी तयारा उगोरोव ने कहा, प्रारंभिक सूचना के मुताबिक विमान पर सवार महिला यात्री के पैर की हड्डी टूट गई है। राहत कार्य में लगे हेलीकॉप्टर के यहां पहुंचते ही हम और सही सूचना दे पायेंगे। अधिकारी ने बताया कि यह झील गांव से 10-15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। स्थानीय निवासी और चीकित्साकर्मी घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं। घटना के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है।