मुसलमान पर अत्याचार को लेकर चुप है संयुक्त राष्ट्र : पाक पीएम

मुसलमान पर अत्याचार को लेकर चुप है संयुक्त राष्ट्र : पाक पीएम
Spread the love

इस्लामाबाद
बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि मुसलमानों पर जब भी अत्याचार होता है तो संयुक्त राष्ट्र शांत रहता है। यह बात प्रधानमंत्री इमरान ने देश को संबोधित करते हुए कही। इमरान खान ने कहा कि यदि कश्मीर में मुसलमान नहीं होते तो पूरी दुनिया में हल्ला मच जाता। इसे हम इंटरनेशनल कम्युनिटी कहते हैं, जिसे संयुक्त राष्ट्र कहते हैं, वे मुसलमानों पर अत्याचार की बात पर शांत रहते हैं।
इमरान ने कहा कि भारत अब बालाकोट की तरह ही पीओके में भी कुछ कर सकता है। कश्मीर पर बौखलाए पाकिस्तानी पीएम ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें उसकी विचारधारा को समझना होगा। यह नफरत में पैदा हुई जमात है, जो हिंदुओं को ही श्रेष्ठ समझते हैं। इमरान खान ने कहा कि आरएसएस मुस्लिमों को सेकंड क्लास सिटिजन बनाकर रखना चाहता है।
सारी दुनिया देख रही है कि कश्मीर में क्या हो रहा है। इसके बाद इमरान ने कहा कि वे कश्मीर के मसले को फिर वैश्विक संस्था की सालाना सभा में उठाएंगे। मैं संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में भी इस मुद्दे को उठाऊंगा। इमरान ने कहा कि यदि आज दुनिया कश्मीरियों के लिए नहीं खड़ी होगी तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!