उत्तराखंड : राशन की दुकानों पर चना दाल 44 रुपये प्रति किलो मिलेगी

देहरादून
मुख्यमंत्री सस्ती दाल योजना में सितंबर से हर राशन कार्ड पर दो-दो किलो चने की दाल मिलेगी। सरकार ने दाल का मूल्य तय कर दिया है। चना दाल 44 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से दी जाएगी। बाजार में फिलहाल इसका फुटकर मूल्य 60 से 65 रुपये किलो के करीब है। खाद्य सचिव सुशील कुमार ने बताया कि दाल नो प्रोफिट-नो लॉस फार्मूले के तहत दी जाएगी। केंद्र सरकार से जिस दर पर दाल मिलेगी, उसमें दाल की मिलिंग, सफाई, पैकेजिंग व दुकानों तक पहुंचाने का खर्च जोड़ा जाएगा। इसके आधार पर दाल मूल्य प्रभावित होता रहेगा। सरकार ने 24 जुलाई को कैबिनेट बैठक में रियायती मूल्य पर दाल देने का निर्णय लिया था। सूत्रों के अनुसार दाल का यह मूल्य सितंबर के लिए है। भविष्य में दाम घट-बढ़ सकता है लेकिन दाल पर 15 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी स्थायी रूप से जारी रहेगी।