कांग्रेस नेता हर्षवर्धन ने भाजपा में शामिल होने के दिए संकेत

पुणे
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर महाराष्ट्र की इंदापुर विधानसभा सीट कांग्रेस को देने का वायदा पूरा न करने का आरोप लगाया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हर्षवर्धन पाटिल ने संकेत दिए कि वह आगामी कुछ दिनों में भाजपा में शामिल हो सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से अटकलें हैं कि अपने गढ़ इंदापुर से चार बार विधायक रहे पाटिल भाजपा में शामिल हो सकते हैं क्योंकि राकांपा आगामी विधानसभा चुनाव में इस सीट को कांग्रेस को देने के लिए तैयार नहीं है।
इस सीट से वर्तमान में राकांपा के दत्ता भरणे विधायक हैं। पाटिल ने कहा, विगत लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी (तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष) की मौजूदगी में यह निर्णय हुआ था। राज्य विधानसभा चुनाव में राकांपा इस सीट को कांग्रेस के लिए छोड़ेगी और इस कारण हम सभी ने राकांपा उम्मीदवार सुप्रिया सुले के लिए काम किया तथा उन्हें 71 हजार मतों की बढ़त दिलाई। पाटिल ने भाजपा में जाने के संकेत देते हुए इंदापुर के लोगों से संबंधित मुद्दों के समाधान में मदद के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की सराहना की। राज्य के पूर्व सहकारिता मंत्री ने जब अपने समर्थकों से उनकी चाहत के बारे में पूछा तो वे ‘भाजपा, भाजपा, मोदी, मोदी’ चिल्लाने लगे।