स्वच्छता की होड़ में नवी मुंबई

मुंबई
घरेलू उपयोग में लाई जा चुकी अनेक वस्तुओं को हम बाद में ऐसे ही कचरे में फेंक देते हैं। इससे घर और शहर में कचरे की मात्रा तो बढ़ती ही है, हम अनजाने में अनेक ऐसी वस्तुओं को भी फेंक देते हैं जिनमें कुछ बदलाव कर उसे पुनः उपयोगी बना सकते हैं। इस संकल्पना को लोकप्रिय बनाने के लिए नवी मुंबई मनपा ने विद्यार्थियों के लिए एक इनामी प्रतियोगिता रखी है। मनपा ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण लीग- 2020’ में देश के पहले तीन शहरों में नवी मुंबई को लाने का लक्ष्य रखा है। ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2019’ में नवी मुंबई को राज्य में प्रथम और देश में सातवां स्थान मिला था।
मनपा ने अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों से हस्तकला को बढ़ावा देने का अनुरोध किया है। इसके लिए मनपा ने स्कूलों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को दिनांक 16 सितंबर 2019 से दिनांक 21 सितंबर तक हस्तकला पर एक विशेष मुहिम (कक्षाएं) चलाने का सुझाव दिया है। इन कक्षाओं में स्कूली विद्यार्थियों को शामिल करने व उनसे उनके घर में बेकार पड़ी व फेंके जाने लायक वस्तुओं को स्कूल में लाकर उन वस्तुओं से कोई न कोई उपयोगी वस्तु (कलाकृति) बनाने का मार्गदर्शन दिया जा सकेगा। ऐसी वस्तुओं को बनाने के लिए इंटरनेट व यूट्यूब पर उपलब्ध विडियो का सहारा लिया जा सकता है। कक्षा 11वीं व 12वीं तथा डिग्री कॉलेज के विद्यार्थी भी उपरोक्त वस्तुओं का उपयोग करते हुए अपनी कलाकृति बनाकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।
मनपा ने सभी स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने स्कूल से दो सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियां चुनें और कागज के बक्से में सुरक्षित रख दें। बक्से पर एक सफेद कागज चिपकाएं और उस पर विद्यार्थी तथा स्कूल का नाम लिख दें। इसके बाद हर स्कूल वाले अपनी चुनी गई दोनों कलाकृतियों को कोपरखैरणे सेक्टर 14 स्थित स्वच्छता पार्क, निसर्गोद्यान में दिनांक 25 सितंबर की शाम 4 बजे तक या उससे पहले जमा करा दें। 11वीं, 12वीं व डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए कलाकृति जमा करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर की शाम 4 बजे तक रखी गई है।
मनपा द्वारा सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियों को नकद इनाम व प्रमाणपत्र दिया जाएगा। स्कूली समूह के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आई कलाकृतियों को क्रमशः 10 हजार, 7 हजार 5 हजार रुपये इनाम व प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इसके अलावा 5 अन्य श्रेष्ठ कलाकृतियों को 2-2 रुपये सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। महाविद्यालयीन समूह के तीन विजेताओं को क्रमशः 12 हजार, 10 हजार व 8 हजार रुपये इनाम व प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इस समूह की 3 अन्य श्रेष्ठ कलाकृतियों को 3-3 हजार रुपये का इनाम व प्रमाणपत्र दिया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए नवी मुंबई मनपा के वेबसाइट www.nmmc.gov.in पर पूरी जानकारी ली जा सकती है।