मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस का रेक अहमदाबाद से मुंबई पंहुचा

मुंबई
मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस का रेक शनिवार को अहमदाबाद से मुंबई आ गया है। जल्द ही इसकी सेवाएं शुरू होने वाली हैं। दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस के बाद यह दूसरी प्राइवेट ट्रेन होगी जिसका संचालन और रखरखाव रेलवे की सहयोगी आईआरसीटीसी करेगी। दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस का संचालन 4 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि मुंबई-अहमदाबाद तेजस में यात्रियों को स्पेशल चेक-इन सेंटर, गद्देदार सीट, एंटरटेनमेंट पोर्टल, वेलकम अरेंजमेंट और खानपान की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस ट्रेन का किराया इसी रूट पर संचालित होने वाली फ्लाइट से आधा होगा और यह यात्रा को साढ़े छह घंटों में पूरी कर लेगी। मुंबई-गोवा, चेन्नै-मदुरै और दिल्ली-लखनऊ मार्गो पर भी नॉन प्राइवेट तेजस भी चल रही है।