फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को लूटनेवाले तीन आरोपी गिरफ्तार

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को लूटनेवाले तीन आरोपी गिरफ्तार
Spread the love

नेल्लोर :

तेलंगाना में मिस्त्री काम करते हुये फर्जी पुलिस बनकर आंध्र प्रदेश के लोगों को ठगनेवाले पसुपुलेटी बंधुओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कावली के डीएसपी डी प्रसाद ने कहा कि बोगोलु मंडल में अनंतबोट्टावारी कंड्रिगा गांव के पसुपुलेटी गोपी, जलदंकी मंडल में चामदला गांव का पसुपुलेटी महेश और पसुपुलेटी तिरुमला तेलंगाना में मिस्त्री काम करते रहे।

ये सभी लोग गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गांव आये। रिश्ते तीनों भाई तेलंगाना में पंजीकृत कार लेकर सड़क पर घूमते रहे और लोगों को पुलिस बताकर उनसे रूपये वसूलते रहे।

इस क्रम में बोगोलु मंडल सुंदरगिरीवारी कंड्रिगा के निकट मोटरसाइकिल पर जा रहे पापना चेंचुरामी रेड्डी नामक व्यक्ति को रोककर पुलिस का रोब झाडते हुये उसे धमकाया। उससे मोटरसाइकिल के कागजात पूछे। उसके बाद उसपर रुपये देने को लेकर दबाव बनाया। इस बीच उसने अपने बेटे को फोन कर घटना की जानकारी दी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!