तेलंगाना विधानसभा का बजट 2019 सत्र

हैदराबाद :
तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र इस महीने की 14 से 22 सितंबर तक लगातार 9 दिनों तक जारी रखने का निर्णय लिया गया। सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री केसीआर के बजट भाषण के बाद तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष पोचारम श्रीनिवास रेड्डी की अध्यक्षता में विधानसभा बिजनेस एडवाइजरी समिति (BAC) की बैठक आयोजित की गई।
सीएम केसीआर, विधानसभा उपाध्यक्ष पद्माराव गौड, मंत्री और प्रतिपक्ष विधायक की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई और इस बैठक में विधानसभा सत्र के संदर्भ में चर्चा की गई। उन्होंने मुहर्रम और श्री गणेश विसर्जन के चलते 10 से 13 सितंबर तक लगातार चार दिन विधानसभा सत्र स्थगित करने का निर्णय लिया गया।