चीन : सिचुआन प्रांत में तूफान के कारण 56 उड़ानें रद्द

बीजिंग
चीन के सिचुआन प्रांत के चेंगदू शिआंग्लियू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को तूफान के कारण कुल 56 उड़ानों को रद्द कर दिया गया और 71 उड़ानों में विलंब हुआ। इसके अलावा आने वाली 10 उड़ानों को वैकल्पिक हवाई अड्डों पर उतारा गया।
सिचुआन की राजधानी चेंगदू में शुक्रवार तड़के 0430 बजे आए तूफान के कारण हवाई अड्डे के रनवे को कई घंटों के लिये बंद कर दिया था। तूफान के कमजोर होने के बाद सुबह सात बजे पहले एक रनवे और 0810 बजे दूसरा रनवे खोला गया। विमानन सेवा धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।