PM Modi Birthday : सरदार सरोवर डैम पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे नर्मदा पूजन

PM Modi Birthday : सरदार सरोवर डैम पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे नर्मदा पूजन
Spread the love

केवडिया /नई दिल्‍ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपना 69वां जन्मदिन मनाने से पहले गुजरात के दौरे पर हैं। जन्मदिन पर नर्मदा पूजन करने के लिए पीएम मोदी सरदार सरोवर डैम पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले के केवडिया में खलवानी इको-टूरिज्म साइट का दौरा किया। इस दौरान वे ‘नमामि नर्मदे’ महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। वर्तमान में सरदार सरोवर बांध का जलस्तर अपने सर्वोच्च ऊंचाई 138.68 मीटर पर है।
वे सोमवार रात ही अहमदाबाद पहुंच गए थे। यहां गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने उनका स्वागत किया। यही नहीं मोदी जब अपने काफिले के साथ कार में एयरपोर्ट से बाहर निकले तो सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी कार में बैठे-बैठे ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। बता दें मंगलवार सुबह अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेने भी जाएंगे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!