मेक्सिको : सामूहिक कब्र से प्लास्टिक बैगों में मिले 29 शव

जलिस्को
मैक्सिको के फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने 119 प्लास्टिक बैगों में रखे गए 29 शव बरामद किए हैं। ये शव गुआदलजारा में एक कुंए में डाले गए थे। हाल के वर्षों में मादक पदार्थों के तस्करों के बीच लड़ाई छिड़ी हुई है।
जलिस्को राज्य में मुख्य अभियोजक गेरार्डो सोलिस ने कहा, ‘‘ हमें 13 पूरे शव और 16 क्षत विक्षत शव मिले हैं। अधिकारियों ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शव अधिक हो सकते हैं क्योंकि विशेषज्ञ फिलहाल अवशेषों का विश्लेषण कर रहे हैं।