रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरकर रचा इतिहास

बेंगलुरु
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बंगलूरू में स्वदेशी तकनीक पर विकसित लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी है। रक्षामंत्री सिंह ने तेजस से उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है। ऐसा पहली बार है जब देश के किसी रक्षामंत्री ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी है। तीन साल पहले ही वायुसेना में शामिल हुआ तेजस का बहुत जल्द अपग्रेड वजर्न भी आने वाला है। रक्षा अधिकारियों के मुताबिक तेजस भारतीय वायुसेना की 45वीं स्क्वॉड्रन ‘फ्लाइंग ड्रैगर्स’ का हिस्सा है।
लड़ाकू विमान को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी ने डिजाइन और विकसित किया है। बात दें कि तेजस ने 4 जनवरी 2001 में पहली बार उड़ान भरी थी। वायुसेना ने दिसंबर 2017 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को 83 अप्रेड तेजस जेट बनाने का जिम्मा सौंपा था।
इन विमान की अनुमानित लागत 50 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (डीआरडीओ) ने इसी साल 21 फरवरी को बेंगलुरु में हुए एयरो शो में इसे फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस जारी किया था। डीआरडीओ के क्लियरेंस के बाद जल्द ही तेजस युद्ध के लिए भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो जाएगा।