छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने एक ग्रामीण की करदी हत्या, शव के पास फेके पर्चे

दंतेवाड़ा
उपचुनाव से पहले नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने एक ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है। हत्या करने के बाद ग्रामीण के शव को नक्सलियों ने सड़क पर फेंक दिया है। शव के साथ नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं। पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या करने की बात नक्सलियों ने पर्चों में कही है। चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस और बीजेपी के कई आला नेता फिलहाल दंतेवाड़ा में मौजूद हैं। इस बीच नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पेरपा इलाके का ये पूरा मामला है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात टिकनपाल गांव के रहने वाले एक ग्रामीण को नक्सली घर से उठाकर ले गए थे। फिर हत्या कर उसके शव को सड़क पर फेंक दिया। शव के पास नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है। नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाय है। बता दें कि कुछ ही दिनों में दंतेवाड़ा में उपचुनाव होने वाला है। इससे पहले ही नक्सलियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है।