टिहरी : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी मैक्स, 3 लोगों की मौत

टिहरी
उत्तराखंड के टिहरी के घनसाली में एक मैक्स कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतक सभी लोग केपार्स, पट्टी बासर, तहसील बालगंगा (घनसाली) के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। वहीं घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं तीनों शवों को जिला पुलिस को सुपुर्द भी कर दिया गया है।