बेमेतरा: 25 मजदूरों को ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा, 2 लोगो की मौत

बेमेतरा
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो की मौत हो गई है। बेमेतरा के करही से रवेली जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। इसके चलते ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई। इस ट्रॉली में करीब 25 मजदूर सवार थे। हादसे में दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तुलसी निषाद उम्र 35 वर्ष व राधा वर्मा उम्र 50 वर्ष की हादसे में मौत हो गई। घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। बेमेतरा में लगातार हो रहे हादसों के बाद भी लोग मालवाहकों मे सफर करना नही छोड़ रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज फिर बेमेतरा मे ट्रैक्टर पलटने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। ट्रैक्टर पर 25 से ज्यादा मजदूर सवार होकर खेत में काम करने के लिए करही से रवेली जा रहे थे। तभी दोनों गांव के मध्य में चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे टेक्टर अनियत्रित होकर पलट गया। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे मे दो की मौके पर मौत हो गई तो वहीं 15 से ज्यादा घायल हो गये। इनमें से दो पूजा निषाद 18वर्ष व श्यामबति निषाद 40 वर्ष को गंभीर चोट आई है। इन दोनों को रायपुर रेफर किया गया है। हादसे में दोनों मृतकों का शव मरच्यूरी में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।