इस समय भारत ही नहीं पूरी दुनिया में चल रहा मंदी का दौर: गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरिद्वार पहुंचकर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से मुलाकात की। इसके साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी गिनवाया। उन्होंने कहा कि इस समय भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मंदी का दौर चल रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह इस मंदी के दौर में डंके की चोट पर कह सकते हैं कि दुनिया में जो जीएसटी का 2019 का आंकड़ा है, वह 7.3 प्रतिशत तक नीचे आए हैं और फिर स्थिर हो गए लेकिन फिर भी चाइना, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, यूएस, सऊदी अरब, रशिया, कनाडा, युके, जर्मनी, जापान, टर्की आदि इन सभी देशों की जीडीपी को देखा जाए तो भारत इनसे काफी ऊपर है। इसलिए दुनिया को देखे बिना कोई भी आकलन करना सही नहीं है। इसके साथ ही जब से डब्ल्यूटीओ का माहौल है और पूरी दुनिया ग्लोबलाइजेशन में है तो जब दुनिया में मंदी का दौर आता है। गिरिराज सिंह ने कहा कि उत्तराखंड को टूरिज्म के हिसाब से बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तराखंड टूरिज्म का सबसे बड़ा केंद्र है और यहां पर होटल व्यवसाय राज्य में जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। अब होटल का कमरा जिसका किराया 1 हजार है, उस पर कोई भी जीएसटी नहीं लगेगी। इसके साथ ही 1000 से 7500 हजार के बीच के रूम में जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर के 12 प्रतिशत कर दी गई है और 7500 से ऊपर के रूम में 28 प्रतिशत से घटाकर के 18 प्रतिशत होगा। इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक वाहन जो पहले 12 प्रतिशत था अब उसको 5 प्रतिशत किया जाएगा। यह विशेष तौर पर उत्तराखंड के लिए कर रहे हैं क्योंकि यहां टूरिज्म का बहुत बड़ा माहौल है। प्रधानमंत्री का सपना है कि देश को हम 5 ट्रिलियन ले जाए। टूरिज्म को बढ़ावा दिए बिना लोग इसकी तरफ आकर्षित नहीं होते हैं। उत्तराखंड में सस्ते कमरे मिलेंगे तो यहां लोग भी काफी आएंगे। देश में मंदी के हालातों को गिरिराज सिंह ने नकार दिया है। उन्होंने साफ कहा कि इस मंदी से भारत देश ही नहीं पूरी दुनिया प्रभावित है। इसके साथ ही उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्री ने जीएसटी दरों में कमी की बात की है, जिससे उत्तराखंड में आने वाले टूरिस्टों को सुविधा मिल सके और इससे उत्तराखंड का विकास भी हो सके।