यमन: हूती विद्रोहियों का दावा- हमने 500 सऊदी सैनिकों को मार डाला

यमन: हूती विद्रोहियों का दावा- हमने 500 सऊदी सैनिकों को मार डाला
Spread the love

यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने एक बड़े हमले को अंजाम देते हुए सऊदी अरब के कम से कम 500 सैनिकों को मार डाला है। सऊदी अरब की सेना के 3 ब्रिगेड ने सरेंडर भी किया है, जिनमें हजारों सैनिक शामिल हैं। अपने इस दावे के समर्थन में विद्रोहियों ने वीडियो भी जारी किया, हालांकि उससे उनके दावे की पुष्टि कर पाना मुश्किल है। हूती विद्रोहियों ने ही हाल में सऊदी अरब की सबसे बड़ी ऑइल कंपनी अरामको के प्लांट्स पर हुए ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी भी ली थी। हूती विद्रोहियों के इस सनसनीखेज दावे पर अभी तक सऊदी अरब की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यमन के हूती विद्रोहियों के मुताबिक, उन्होंने लड़ाई में सऊदी अरब के 500 सैनिकों को मार गिराया, और साथ ही 2000 सैनिकों को बंदी बना लिया है।
विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने सऊदी सेना की गई गाड़ियों पर भी कब्जा जमा लिया है। विद्रोहियों ने ये दावे रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए। अपने दावे के समर्थन में उन्होंने वीडियो भी जारी किए, हालांकि उनसे विद्रोहियों के दावे की पुष्टि कर पाना मुश्किल था। हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल सलाम ने कहा, सऊदी हमलों के जवाब में किया गया यह हमारा अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन था। दुश्मनों को भारी नुकसान हुआ है। हमने एक बड़े इलाके को कुछ ही दिनों में उनके कब्जे से आजाद करा लिया है। सलाम ने दावा किया कि जंग के मैदान में अभी भी सऊदी के कई सैनिकों की लाशें पड़ी हैं, और वहां कुछ सैनिक घायल अवस्था में भी हैं। सऊदी अरब के पास जंग से पीछे हटने के सिवाय और कोई चारा नहीं है। सलाम ने कहा कि यदि सऊदी पीछे हटते हैं तो हूती विद्रोही अपने हमले रोक देंगे। यदि हूती विद्रोहियों के दावे की पुष्टि हो जाती है तो यह निश्चित तौर पर सऊदी अरब के लिए एक बड़ा झटका होगा। विद्रोहियों द्वारा जारी किए गए वीडियो में कई बख्तरबंद गाड़ियों को जलते हुए दिखाया गया है। इसके साथ ही वीडियो में भारी मात्रा में हथियार भी नजर आते हैं जो विद्रोहियों के दावे के मुताबिक सऊदी सैनिकों से कब्जे में लिए गए हैं। आपको बता दें कि यमन में सऊदी गठबंधन सेना और विद्रोहियों के बीच यह संघर्ष 2015 से चला आ रहा है, और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें अभी तक 70 हजार से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!