विपक्ष को कुचलना चाहती है दिल्ली की ताकत : पूर्व सीएम रावत

विपक्ष को कुचलना चाहती है दिल्ली की ताकत : पूर्व सीएम रावत
Spread the love

स्टिंग प्रकरण में सीबीआइ जांच का सामना कर रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा की राज्य और केंद्र सरकारों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये विपक्ष के लोगों को कुचल देना चाहते हैं। विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े स्टिंग प्रकरण में नैनीताल हाईकोर्ट में एक अक्टूबर को सुनवाई होनी है। इससे ठीक पहले हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिये भाजपा और राज्य व केंद्र सरकारों पर तल्ख टिप्पणी की। मैं जानता हूं, उत्तराखंड के भाजपाईयों के हाथ में कुछ भी नहीं है, ये तो दिल्ली की ताकत है, ये उन सब विपक्ष के लोगों को कुचल देना चाहती है, जो उनके निर्णयों पर सवाल उठा रहे हैं। जो असहमति के स्वर हैं, वे उन्हें बर्दाश्त नहीं करना चाहते हैं। रावत ने कहा, ‘मेरा सौभाग्य है कि वे मुझे भी एक ऐसा ही स्वर समझ रहे हैं मगर उत्तराखंड के भाजपा के लोगों को मैं सावधान करना चाहता हूं। मेरे खिलाफ सीबीआइ को लगाकर आपने उत्तराखंड में राजनैतिक विद्वेष की शुरुआत की है जो इस छोटे से राज्य के राजनैतिक, सामाजिक जीवन को हमेशा सालता रहेगा। देहरादून में ककड़ी (पहाड़ी खीरा) की दावत आयोजित कर फिर चर्चा में आए हरीश रावत ने कहा- जैसे आप कल कुड़ुक-कुड़ुक कर ककड़ी खा रहे थे, सीबीआइ भी मुझे कुड़ुक-कुड़ुक करके खाना चाहती है। वे बिना न्यायिक प्रक्रिया के पूरा हुए, मुझे अपराधी घोषित कर देना चाहते हैं और जेल भेज देना चाहते हैं। मैं न्याय के मंदिर के सामने हूं और आप सबकी सहानुभूति, आप सबका आशीर्वाद चाहिए।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!